हैदराबाद :आपकी थोड़ी सी अतिरिक्त सावधानी कभी-कभी बड़ा अंतर पैदा करती है. अगर आप नए साल में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (Term Insurance Policy) लेने की सोच रहे हैं तो राइडर पॉलिसी (Riders Policy) के बारे में जरूर जान लें. ये पॉलिसी आपातकालिन संकट की स्थितियों के दौरान आपको किसी भी अनावश्यक बोझ से उबारने में मदद (Riders Policy in Insurance For More Security) करेगा. राइडर आपकी मुख्य पॉलिसी के मूल्य में वृद्धि करेंगे और कुछ मामलों में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.
बीमा कंपनियां टर्म पॉलिसियों के साथ-साथ कई प्रकार के राइडर पॉलिसी भी देती हैं. हर व्यक्ति को इन सभी पूरक नीतियों की आवश्यकता नहीं हो सकती है. वे सावधानी से विचार कर सकते हैं और आवश्यकता के अनुसार एक राइडर पॉलिसी ले सकते हैं. राइडर नीतियां दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों के समय अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. कुछ राइडर्स प्रीमियम वेवर सुविधा भी प्रदान करेंगे.
यदि पॉलिसी धारक को गलती से कुछ हो जाता है, तो 'एक्सीडेंटल डेथ राइडर' अतिरिक्त बीमा कवरेज प्रदान करता है. यदि दुर्घटना के कुछ दिनों के भीतर मृत्यु हो जाती है, तो इस राइडर पॉलिसी के तहत बीमित राशि का भुगतान किया जाएगा. यह स्टेंडर्ड पॉलिसी के तहत प्रदान किए गए मुआवजे के अतिरिक्त है, जिससे लाभार्थी परिवार को किसी भी अप्रत्याशित वित्तीय बोझ से पूरी राहत मिलती है.