नई दिल्ली :हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद रिकवरी कर रही अडाणी ग्रुप के लिए बुरी खबर है. मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) ने Adani Group की दो कंपनियों को एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर कर दिया है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन को 31 मई से MSCI India Index से बाहर कर दिया जाएगा. इस सूचना के बाद ही शेयर बाजार में दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई.
पढ़ें :Adani Group : एपीएसईजेड ने म्यामां बंदरगाह बेचा, 30 मिलियन डॉलर में हुई डील
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अडाणी टोटल गैस के शेयर 5 फीसदी गिरकर 812.60 रुपये पर आ गए. अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर भी 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 871.15 रुपये पर आ गए. एमएससीआई ने बताया कि उसने सूचकांक में तीन कंपनियों को हटाने और तीन नयी कंपनियों को जोड़ने का फैसला किया है. ये बदलाव 31 मई 2023 से लागू होंगे.