नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप की मुसिबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ग्रुप पर हिंडनबर्ग के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच भारत में सेबी तो SC कमिटी तो कर ही रही. अमेरिका में भी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इसकी जांच कर रहा है. दरअसल अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह पर स्टॉक मैन्यूपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसकी जांच चल रही है. इसके चलते शुक्रवार को ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट देखी गई.
अडाणी ग्रुप के अमेरिकी निवेशकों से पूछताछ
अमेरिकी एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि अडाणी समूह में निवेश करने वाले अमेरिकी निवेशकों को समूह ने डिस्क्लोजर में क्या-क्या जानकारियां दी थी. इसके लिए ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से ब्रुकलिन और SEC के अटॉर्नी ऑफिस में पूछताछ की गई. अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन भी इसी आधार पर जांच कर रही है. हालांकि इस जांच का ये मतलब नहीं है कि इसके बारे में सीविल या क्रिमिनल मुकदमा दायर कर जांच की जाएगी. कई बार एजेंसियां केवल जांच करती हैं जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती.