दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani News: अडाणी ग्रुप को लगा बड़ा झटका, मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ रुपये से नीचे गिरा - us regulatory agencies

शुक्रवार को अडाणी ग्रुप के शेयरों का बुरा हाल रहा. अडाणी समूह के मार्केट कैप में एक घंटे में 52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई, जो कि फरवरी माह के बाद से दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इसके पीछे क्या रही वजह, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप की मुसिबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ग्रुप पर हिंडनबर्ग के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच भारत में सेबी तो SC कमिटी तो कर ही रही. अमेरिका में भी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इसकी जांच कर रहा है. दरअसल अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह पर स्टॉक मैन्यूपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसकी जांच चल रही है. इसके चलते शुक्रवार को ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट देखी गई.

अडाणी ग्रुप के अमेरिकी निवेशकों से पूछताछ
अमेरिकी एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि अडाणी समूह में निवेश करने वाले अमेरिकी निवेशकों को समूह ने डिस्क्लोजर में क्या-क्या जानकारियां दी थी. इसके लिए ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से ब्रुकलिन और SEC के अटॉर्नी ऑफिस में पूछताछ की गई. अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन भी इसी आधार पर जांच कर रही है. हालांकि इस जांच का ये मतलब नहीं है कि इसके बारे में सीविल या क्रिमिनल मुकदमा दायर कर जांच की जाएगी. कई बार एजेंसियां केवल जांच करती हैं जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती.

अडाणी ग्रुप के सभी शेयर में गिरावट
इस जांच की खबर आने के साथ ही अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. अडाणी एटरप्राइजेज का शेयर 7.02 फीसदी या 168 रुपये गिरावट के साथ 2,229 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडाणी ट्रांसमिशन शेयर में 5.33 फीसदी की गिरावट आई है. अडाणी पोर्ट्स 4.44 फीसदी और अडाणी पावर 5.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अडाणी टोटल गैस लगभग 3 फीसदी अंबुजा सीमेंट 4.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अडाणी समूह के मार्केट कैप में एक घंटे में 52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इससे पहले अडाणी समूह में बड़ी गिरावट 9 फरवरी 2023 को देखने को मिली थी जब समूह का मार्केट कैप 59,538 करोड़ रुपये घट गया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details