Adani Hindenburg Case : सेबी ने जांच पूरी करने के लिए मांगा अतिरिक्त समय, ये थी डेडलाइन - शेयर बाजार पर अडाणी के शेयर लुढ़के
कयास लगाए जा रहे थे कि सेबी आज यानी 14 अगस्त को अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश करेगा, लेकिन सेबी ने अपनी जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से और 15 दिनों का समय मांगा है, पढ़ें पूरी खबर..
अडाणी हिंडनबर्ग मामला
By
Published : Aug 14, 2023, 2:14 PM IST
नई दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. अडाणी समूह द्वारा शेयरों की कीमतों में हेराफेरी करने के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए 15 दिन का और समय देने का अनुरोध किया है. भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नई याचिका में कहा कि उसने इससे जुड़े 24 मामलों की जांच-पड़ताल की है.
नियामक ने कहा, ‘उक्त 24 मामलों में से 17 की जांच-पड़ताल पूरी हो गई है और सेबी की मौजूदा प्रक्रियाओं के तहत सक्षम प्राधिकारी ने उसे मंजूरी दे दी है.’ सेबी ने कहा कि जांच के निष्कर्ष पर रिपोर्ट दाखिल करने का समय ‘15 दिन या ऐसी अन्य अवधि, जिसे माननीय न्यायालय वर्तमान मामले के तथ्यों व परिस्थितियों में उचित व आवश्यक समझे’ तक बढ़ाया जाए.
सेबी को 14 अगस्त तक का मिला था समय जुलाई माह में अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को अगस्त माह के लिए टाल दिया गया था. प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने 11 जुलाई को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से जांच की स्थिति के बारे में पूछा था. जिसके जवाब में सॉलिसिटर ने कहा था कि सेबी के पास जांच पूरा करने के लिए 14 अगस्त तक का समय है. और काम संभावित रफ्तार से चल रहा है. हालांकि एक बार फिर समय बढ़ाने की मांग की गई है.
दरअसल 17 मई को SC में सुनवाई के दौरान सेबी को 14 अगस्त तक का समय दिया गया था और कहा गया था कि इस समय तक सेबी अपनी जांच पूरी कर लें और अपडेटेड रिपोर्ट SC में पेश करे. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि आज सेबी अपनी फाइनल रिपोर्ट देगा.
सेबी ने जांच पूरी करने के लिए मांगा और 15 दिन का वक्त
अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग के आरोप 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर एक रिपोर्ट जारी की. जिसमें शेयर मैन्यूपुलेशन, फ्रॉड अकाउंटिंग, शॉर्ट पॉजिशन (भाव गिरने पर मुनाफा कमाना) समेत 86 गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसकी जांच के लिए देश के सर्वोच्च अदालत ने सेबी को निर्देश दिए. साथ ही कोर्ट ने एक 6 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल का भी गठन किया था. जिसने अपनी रिपोर्टपेश की है, हालांकि वह अभी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची और इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. वहीं, सेबी को जांच की फाइनल रिपोर्ट 14 अगस्त तक SC में जमा करने का वक्त दिया गया था.
शेयर बाजार पर अडाणी के शेयर लुढ़के बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5.41 प्रतिशत की गिरावट आई, अडाणी ट्रांसमिशन में 4.77 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.23 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में चार प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स में 3.70 प्रतिशत से लुढ़क गए. वहीं, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 3.22 प्रतिशत, अडाणी विल्मर के 3.14 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस के शेयर 3 प्रतिशत, एनडीटीवी के भी शेयर 3 फीसदी और ACC में 2.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.