कोलंबो : भारत के अडाणी समूह की श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में 500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना अगले दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. पड़ोसी देश के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने यह जानकारी दी. विजेसेकरा ने परियोजना की प्रगति के बारे में सोमवार को ट्वीट किया, 'मन्नार और पूनेरीन में 500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की प्रगति पर अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के MD और CEO अनिल सरदाना और परियोजना प्रबंधन टीम के साथ चर्चा की.'
उन्होंने यहां अडाणी समूह के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि हमने परियोजना को दिसंबर 2024 तक पूरा करने के लिए अडाणी ग्रीन एनर्जी की प्रतिबद्धता पर चर्चा की है. इससे पहले परियोजना की समीक्षा बैठक फरवरी में हुई थी. पिछले साल अगस्त में अडाणी समूह को इन परियोजनाओं को शुरू करने की मंजूरी दी गई थी. आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स श्रीलंका में अटके हुए. श्रीलंका सरकार अब निवेशकों के लिए कानून को आसान और व्यापारियों की सहूलियत वाला बनाने के लिए प्रयासरत है.