दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

श्रीलंका में Adani Group की पवन ऊर्जा परियोजना दिसंबर 2024 तक तैयार होगी: ऊर्जा मंत्री - अडाणी समूह की श्रीलंका में प्रोजेक्ट

अडाणी समूह ने साल 2021 में श्रीलंका में बंदरगाह और रिनेवल एनर्जी में इंवेस्टर किया था. तब से ये प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं. ऐसे में अब श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा (Sri Lankan Energy Minister Kanchana Wijesekera) का कहना है कि Adani Group की पवन ऊर्जा परियोजना दिसंबर 2024 तक तैयार होगी. ये प्रोजेक्ट्स क्यों रूके हुए हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Adani Group
अडाणी ग्रुप

By

Published : Jun 13, 2023, 5:25 PM IST

कोलंबो : भारत के अडाणी समूह की श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में 500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना अगले दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. पड़ोसी देश के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने यह जानकारी दी. विजेसेकरा ने परियोजना की प्रगति के बारे में सोमवार को ट्वीट किया, 'मन्नार और पूनेरीन में 500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की प्रगति पर अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के MD और CEO अनिल सरदाना और परियोजना प्रबंधन टीम के साथ चर्चा की.'

उन्होंने यहां अडाणी समूह के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि हमने परियोजना को दिसंबर 2024 तक पूरा करने के लिए अडाणी ग्रीन एनर्जी की प्रतिबद्धता पर चर्चा की है. इससे पहले परियोजना की समीक्षा बैठक फरवरी में हुई थी. पिछले साल अगस्त में अडाणी समूह को इन परियोजनाओं को शुरू करने की मंजूरी दी गई थी. आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स श्रीलंका में अटके हुए. श्रीलंका सरकार अब निवेशकों के लिए कानून को आसान और व्यापारियों की सहूलियत वाला बनाने के लिए प्रयासरत है.

अडाणी समूह ने साल 2021 में श्रीलंका में बंदरगाह और रिनेवल एनर्जी में इंवेस्टर किया था. लेकिन श्रीलंका की सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CEB) के अड़चनों के चलते काम रुक गया. अब श्रीलंका सरकार कानूनों के सुधार पर जोर दे रही है. श्रीलंका में दो पवन ऊर्जा संयंत्र के लिए अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कुल 442 मिलियन डॉलर का निवेश किया हुआ है. हालांकि बिजली खरीद समझौता के चलते अडाणी का प्रोजेक्ट रूका हुआ है.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details