दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वाइब्रेंट गुजरात में गौतम अडाणी ने किया ऐलान, गुजरात में ₹2 लाख करोड़ से अधिक का करेंगे निवेश - वाइब्रेंट गुजरात

Vibrant Gujarat Summit- वाइब्रेंट गुजरात के दौरान गौतम अडाणी ने कहा कि अगले 5 सालों में अडाणी समूह गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 20वें संस्करण का उद्घाटन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Vibrant Gujarat Summit (ANI Photo)
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन (एएनआई फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 7:19 PM IST

गांधीनगर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 20वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान गौतम अडाणी ने कहा कि अगले 5 वर्षों में अडानी समूह गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा.

इस वाइब्रेंट गुजरात समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी इस कार्यक्रम में उपस्थित है. पीएम मोदी 9 जनवरी को अहमदाबाद में अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर निकले हैं, जहां उन्होंने कई विश्व नेताओं और बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की और गुजरात के लिए विकास परियोजनाओं पर चर्चा की. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अलावा प्रधानमंत्री ने 10 जनवरी की शाम को वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो का भी उद्घाटन किया.

आज वाइब्रेंट गुजरात समिट का 20वां संस्करण
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 वैश्विक शिखर सम्मेलन का 20वां संस्करण है, जिसकी कल्पना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे. वैश्विक शिखर सम्मेलन का 2021 संस्करण सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया गया था. वैश्विक शिखर सम्मेलन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इस वर्ष का विषय 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. इस वर्ष शिखर सम्मेलन में दर्जनों वैश्विक कंपनियां और भागीदार देश भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्व नेताओं से भी मिले
Last Updated : Jan 10, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details