मुंबई:अडाणी ग्रुपके शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी का जारी है जिससे समूह का संयुक्त बाजार कैपिटल 14.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस उछाल का सबसे बड़ा कारण अडाणी टोटल गैस है, जो 20 फीसदी बढ़कर 1,053.40 रुपये के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. अडाणी ग्रुप के लिए यह बहुत बड़ा है क्योंकि स्टॉक ने 24 मार्च, 2023 के बाद पहली बार ₹1,000 का आंकड़ा पार किया है.
Adani Group के शेयरों में जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप ₹14.8 लाख करोड़ पर पहुंचा - Adani group market cap
तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जीत ने शेयर बाजार को मजबूती दे दी है, जिसके बाद कई कंपनियों के शेयर आसमान छू रहे है. वहीं, अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी का जारी है जिससे समूह का संयुक्त बाजार कैपिटल 14.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Dec 7, 2023, 11:08 AM IST
वहीं, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अडाणी पावर में भी बढ़त देखी गई, प्रत्येक ने 7 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की और क्रमशः 1,082.50 रुपये और 589.45 रुपये के नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लगभग 12 फीसदी बढ़कर 1,246.00 रुपये के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी 16 फीसदी बढ़कर 1,569.95 रुपये हो गया. प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी चढ़कर बुधवार को एक दिन के उच्चतम स्तर 3,154.55 रुपये पर पहुंच गई थी.
आज का कारोबार
आज के कारोबारी सत्र में एनडीटीवी में 13 फीसदी और अडाणी विल्मर में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, सकारात्मक गति अन्य अडाणी समूह की कंपनियों तक बढ़ गई. इस तेजी के पिछे अमेरिकी एजेसी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को इर्रेलेवेंट करार कर दिया है. कंपनी को अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद 2023 की शुरुआत में मंदी का सामना करना पड़ा था. इस रिपोर्ट में समूह द्वारा वित्तीय गड़बड़ी और स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाया गया, कंपनी ने इस दावे का जोरदार खंडन किया था.