मुंबई:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप के स्टॉक पर असर दिखा. फैसले के कुछ समय बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबार बंद होते-होते ग्रुप के सभी स्टॉक ग्रीन जोन में क्लोज हुआ. अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी ने सत्र के दौरान 9 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की थी और तब से लगभग 8 फीसदी की गिरावट आई है. बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 9.4 फीसदी बढ़कर 3,199.45 रुपये पर पहुंच गए, जिसका कुल बाजार कैपिटल 3.65 लाख करोड़ रुपये है.
हालांकि, सत्र के दौरान स्टॉक दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 7.54 फीसदी टूटकर 2957.05 रुपये पर आ गया. इसके बाद सत्र आगे बढ़ने के साथ स्टॉक ने 3,000 रुपये का स्तर वापस से प्राप्त कर लिया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडाणी समूह के शेयरों में तेज बिकवाली शुरू कर दी थी और प्रमुख कंपनियां अपने चरम से 75 फीसदी से अधिक गिर गईं.