नई दिल्ली :हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी का साम्राज्य हिल सा गया है. Adani Group के शेयर में लगातार गिरावट जारी है. जिससे इन शेयरों में रोज लोअर सर्किट लग रहा है. ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों के खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं, जिन्हें वो बेच सकें. हालांकि अडाणी ग्रुप ने अपने निवेशको का भरोसा जीतने के लिए एक क्रेडिट रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास पर्याप्त कैश रिजर्व मौजूद है और उसकी लिस्टेड कंपनियां कर्ज चुकाने में सक्षम हैं. रिपोर्ट में कंपनी ने आगे कहा कि सितबंर के अंत तक Adani Group पर कुल 2.26 लाख करोड़ रुपए (27.3 अरब डॉलर) का कर्ज था. जो मार्च के अंत तक स्थिर रहने का अनुमान है.
हालांकि इन सब के बावजूद भी उनके शेयर के गिरावट पर रोक नहीं लग पा रहा है. बुधवार को भी अडाणी के 4 शेयरों में लोअर शर्किट लगा है. इन शेयरो में प्रमुख रुप से अडाणी पावर, अडाणी ट्रासंमिशन, अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल है.
अडाणी पावर: Adani Group के शेयर अडाणी पावर की वैल्यू घटकर 140.90 रुपए हो गई है, जो हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले 275 रुपए के भाव पर कोरोबार कर रही थी. 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट आती है और तभी से अडाणी के शेयर्स की दुर्गति शुरू हो गई. मात्र 20 दिनों में ही इस शेयर की वैल्यू आधी रह गई है.
अडाणी ट्रासंमिशन- इस शेयर का खरीदार न मिलने के कारण इस पर लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी को यह शेयर 2800 रुपए पर कोरोबार कर रहा था. वहीं, हिंनडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद इस शेयर की कीमत 1017 रुपए पर आ गई है.