नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि समूह की कई अन्य कंपनियों के शेयरों में नुकसान था. अडाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी. इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडाणी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता.
सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 20 प्रतिशत टूट गया. वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी 18.99 प्रतिशत, अडाणी पावर पांच प्रतिशत, अडाणी विल्मर पांच प्रतिशत और एनडीटीवी पांच प्रतिशत नीचे आ गए. अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी ग्रीन एनर्जी सुबह के कारोबार में 17 प्रतिशत तक नीचे आ गईं. हालांकि, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया और अडाणी पोर्ट्स में 10 प्रतिशत की तेजी आई.