मुंबई :भारतीय बाजार नियामक सेबी अडाणी मामले में अब और गहराई से जांच करेगी. सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक आवेदन में कहा है कि वह अडाणी ग्रुप के पिछले 10 सालों के बैंक अकाउंट की जांच करेगी. बता दें कि 29 अप्रैल को अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सुप्रीम कोर्ट से और 6 महीने का समय मांगा.
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अडाणी ग्रुप से जुड़े 12 ट्रांजेक्शन संदिग्ध है. जो कि पिछले 10 सालों से किए जा रहे हैं. इस पर सेबी ने कहा कि ये सभी लेन-देन काफी जटिल है और इसकी जांच के लिए समय लगेगा. सेबी ने कहा 'अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जटिलता और महत्व को देखते हुए इसकी जांच गहराई से करनी होगी. जिसके लिए आमतौर पर 15 महीने से अधिक का समय लगता है, लेकिन हम जांच तेजी से कर रहे हैं फिर भी इस मामले में निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कम से कम और 6 महीने का वक्त चाहिए. इसमें कहा गया है कि जांच में 10 से अधिक वर्षों के लिए किए गए सभी लेनदेन के लिए कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंकों से "बड़े पैमाने पर बैंक विवरण" प्राप्त करना और जांचना करना शामिल होगा.'