दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अडाणी समूह भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटाः गौतम अडाणी - Adani Group Investing in India

देश के सबसे अमीर उद्यमी गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि अडाणी समूह कभी भी भारत में निवेश से पीछे नहीं हटा है. क्योंकि समूह की वृद्धि देश की आर्थिक प्रगति से जुड़ी हुई है.

अडाणी समूह भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटाः गौतम अडाणी
अडाणी समूह भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटाः गौतम अडाणी

By

Published : Jul 26, 2022, 1:03 PM IST

नई दिल्ली : देश के सबसे अमीर उद्यमी गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि अडाणी समूह कभी भी भारत में निवेश से पीछे नहीं हटा है. क्योंकि समूह की वृद्धि देश की आर्थिक प्रगति से जुड़ी हुई है. अडाणी ने समूह के शेयरधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनका समूह देश में एक नए ऊर्जा कारोबार पर 70 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी मदद से भारत कच्चे तेल के आयातक की जगह हरित हाइड्रोजन का निर्यातक बन जाएगा.

पढ़ें: जेवर हवाई अड्डा: अडाणी कंपनी को झटका, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को मिला ठेका

अडाणी ने कहा कि हमने कभी भी भारत में अपने निवेश को न तो धीमा किया है और न ही निवेश से अपने कदम पीछे खींचे हैं. अडाणी के मुताबिक, समूह की सोच है कि उसकी सफलता भारत की वृ्द्धि के साथ जुड़ी हुई है. अडाणी ने कहा कि उनका समूह देश में हवाईअड्डों का सबसे बड़ा परिचालक बनकर उभरा है और होल्सिम के अधिग्रहण के साथ समूह ने अब सीमेंट कारोबार में भी अपने कदम रख दिए हैं.

पढ़ें: अडाणी समूह दूरसंचार स्पेक्ट्रम की दौड़ में शामिल, मुकेश अंबानी से होगा सीधा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details