दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gautam Adani:अडाणी समूह की कंपनियों ने एसबीआई के पास अतिरिक्त शेयर रखे गिरवी - Gautam Adani

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone), अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदानी ग्रीन एनर्जी ने भारत के सबसे बड़े ऋणदाता, SBI की इकाई SBICAP ट्रस्टी कंपनी को शेयर गिरवी रखे हैं.

Adani Group firms pledge more shares for SBI
Gautam Adani:अडाणी समूह की कंपनियों ने एसबीआई के पास अतिरिक्त शेयर रखे गिरवी

By

Published : Feb 12, 2023, 10:49 PM IST

नयी दिल्ली:अडाणी समूह की तीन कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे (Adani Group firms pledge more shares for SBI) हैं. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अमेरिकी लघु-विक्रेता द्वारा अपने बाजार मूल्य में 100 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक की हानि की रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ), अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदानी ग्रीन एनर्जी ने भारत के सबसे बड़े ऋणदाता SBI की इकाई SBICAP ट्रस्टी कंपनी को शेयर गिरवी रखे.

सूचना के अनुसार, एपीएसईजेड के और 75 लाख शेयर गिरवी रखे गए हैं, जिसके बाद उसके सभी शेयरों का एक प्रतिशत एसबीआई कैप के पास गिरवी हो गया है। वहीं, अडाणी ग्रीन के 60 लाख अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखने के बाद एसबीआई कैप के पास कंपनी के कुल शेयरों के 1.06 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए, जबकि अडाणी ट्रांसमिशन के 13 लाख और शेयरों को गिरवी रखने से इसके कुल 0.55 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए. अतिरिक्त गिरवी 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लेटर ऑफ क्रेडिट का हिस्सा हैं.

एक बैंक द्वारा दूसरे बैंक को किए गए भुगतान की गारंटी के रूप में जारी एसबीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया में अडाणी समूह की कारमाइकल कोयला खनन परियोजना के लिए प्रदान किया गया. यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह के शेयरों को गिरवी रखना केवल परियोजना की संपत्तियों के ऊपर अतिरिक्त संपार्श्विक सुरक्षा के रूप में है और ऐसे शेयरों के खिलाफ एसबीआई द्वारा कोई अतिरिक्त वित्त नहीं दिया जाता है. आपको बता दें अरबपति गौतम अडाणी के नेतृत्व में अडाणी समूह को 24 जनवरी से बाजार मूल्य में $100 बिलियन से अधिक का नुकसान हुआ है, जब अमेरिका स्थित लघु विक्रेता हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर स्टॉक हेरफेर और अपतटीय टैक्स हेवन के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:LIC On Adani Group: एलआईसी के चेयरमैन का बड़ा बयान, अडाणी में निवेश की कोई तत्काल योजना नहीं

(PTI भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details