नयी दिल्ली:अडाणी समूह की तीन कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे (Adani Group firms pledge more shares for SBI) हैं. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अमेरिकी लघु-विक्रेता द्वारा अपने बाजार मूल्य में 100 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक की हानि की रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ), अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदानी ग्रीन एनर्जी ने भारत के सबसे बड़े ऋणदाता SBI की इकाई SBICAP ट्रस्टी कंपनी को शेयर गिरवी रखे.
सूचना के अनुसार, एपीएसईजेड के और 75 लाख शेयर गिरवी रखे गए हैं, जिसके बाद उसके सभी शेयरों का एक प्रतिशत एसबीआई कैप के पास गिरवी हो गया है। वहीं, अडाणी ग्रीन के 60 लाख अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखने के बाद एसबीआई कैप के पास कंपनी के कुल शेयरों के 1.06 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए, जबकि अडाणी ट्रांसमिशन के 13 लाख और शेयरों को गिरवी रखने से इसके कुल 0.55 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए. अतिरिक्त गिरवी 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लेटर ऑफ क्रेडिट का हिस्सा हैं.