दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Group के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार का एनडीटीवी के निदेशक मंडल से इस्तीफा

नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) के निदेशक मंडल से अमन कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. जो 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गया है. बता दें कि अमन पर भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है.

Aman Kumar resigns from NDTV board
अमन कुमार ने एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा दिया

By

Published : Apr 9, 2023, 3:42 PM IST

नई दिल्ली :अडाणी समूह के कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक और कारपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार सिंह ने एनडीटीवी लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के पीछे उनकी व्यस्तताओं को कारण बताया जा रहा है. नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) ने पिछले सप्ताह शेयर बाजार को बताया, 'अमन कुमार सिंह ने अपनी व्यस्तताओं के चलते कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गया है.'

अमन सिंह 2022 में अडाणी समूह से जुड़े : वह नौकरी से इस्तीफा देकर नवंबर, 2022 में अडाणी समूह से बतौर कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख के तौर पर जुड़े थे. अडाणी के एनडीटीवी का अधिग्रहण करने के बाद अडाणी समूह ने सिंह को एनडीटीवी के निदेशक मंडल में शामिल किया था.

अमन छत्तीसगढ़मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव रहे :अमन कुमार सिंह अडाणी समूह से जुड़ने से पहले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी थे. वह छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में एक शक्तिशाली नौकरशाह रह चुके है. सिंह उस समय मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव थे.

अमन पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा :अमन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने फरवरी, 2022 में सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें :Sharad Pawar On Adani : शरद पवार ने 2015 में अपनी आत्मकथा में कहा था, मेहनती और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं अडाणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details