दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Group की अंबुजा सीमेंट्स का जून तिमाही का मुनाफा 31.2 प्रतिशत बढ़कर ₹1135 करोड़

अंबुजा सीमेंट्स ने जून तिमाही का नेट प्रॉफिट नतीजा जारी किया है. जिसके अनुसार कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है. इसका तिमाही नतीजा 31 फीसदी से बढ़कर 1135 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Ambuja Cements
अंबुजा सीमेंट्स

By

Published : Aug 2, 2023, 2:45 PM IST

नई दिल्ली :अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत नेट प्रॉफिट 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1,135.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री बढ़ने और परिचालन लागत घटने की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है. Ambuja Cements अब अडाणी समूह का हिस्सा है. कंपनी ने पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 865.44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व (Operating Revenue) 8.46 प्रतिशत बढ़कर 8,712.90 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 8,032.88 करोड़ रुपये था. अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत नतीजों में उसकी सहायक ACC limited का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है. एसीसी में अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी लगभग 51 प्रतिशत है.

अंबुजा सीमेंट्स के बयान में कहा-
‘बिक्री बढ़ने और दक्षता के मानकों पर सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है.'

पहली तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च 2.6 प्रतिशत बढ़कर 7,469.74 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7,280.45 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का कुल एकीकृत राजस्व 9.87 प्रतिशत बढ़कर 8,976.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, एकल आधार पर तिमाही के दौरान अंबुजा सीमेंट्स का शुद्ध लाभ 38.51 प्रतिशत घटकर 644.88 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,048.78 करोड़ रुपये था.

स्टॉक मार्केट पर अंबुजा सीमेंट शेयर का प्रदर्शन

एकल आधार पर कंपनी का परिचालन राजस्व 18.29 प्रतिशत बढ़कर 4,729.71 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,998.26 करोड़ रुपये था. हालांकि स्टॉक मार्केट पर अंबुजा सीमेंट के शेयर में बुधवार को 1.46 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसके शेयर 6.75 रुपये गिरकर 454.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details