हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद Adani Group की पहली बड़ी डील, ₹5000 करोड़ में किया Sanghi Industries का टेकओवर - ACC Cement
अडाणी समूह की इकाई अंबुजा सीमेंट ने सांघी इंडस्ट्रीज लि (Sanghi Industries) में 56.74 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है ( Ambuja Cement Acquires Sanghi Industries). हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद Adani Group की ये पहली बड़ी डील है. पढे़ं पूरी खबर...
गौतम अडाणी और सांघी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (चित्र संभार: ट्विटर)
By
Published : Aug 3, 2023, 12:41 PM IST
नई दिल्ली : अडाणी ग्रुप ने सीमेंट सेक्टर की एक और कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है. Adani Group की अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपये में सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) को टेकओवर करने का ऐलान किया है. सांघी इंडस्ट्रीज पश्चिम भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी है.
अडाणी समूह की इकाई अंबुजा सीमेंट द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज लि. (एसआईएल) के मौजूदा प्रवर्तकों…रवि सांघी और परिवार से कंपनी की 56.74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा. कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि इस अधिग्रहण का वित्तपोषण पूरी तरह आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी की कंपनियों पर वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बाद यह समूह द्वारा किया गया पहला बड़ा सौदा है.
अंबुजा सीमेंट अडाणी ग्रुप की फ्लेगशिप कंपनी है
डील से बढ़ेगी अंबुजा सीमेंट क्षमता इस सौदे से अंबुजा सीमेंट को अपनी क्षमता को बढ़ाकर 7.36 करोड़ टन सालाना करने में मदद मिलेगी. अल्ट्राटेक के बाद अंबुजा सीमेंट दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता है. अडाणी समूह पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और उसकी सहयोगी एसीसी लि. में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के बाद सीमेंट क्षेत्र में उतरा था. बयान में कहा गया है कि SIL के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) को बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी. इससे कंपनी की सीमेंट उत्पादन क्षमता 6.75 करोड़ टन से बढ़कर 7.36 करोड़ टन की हो जाएगी.
बयान में कहा गया है, 1.4 करोड़ टन के लिए कैपीटल एक्सपेंडिचर और 2023-24 की दूसरी तिमाही तक दाहेज और अमेथा में 55 लाख टन क्षमता चालू होने के बाद 2025 तक अडाणी समूह की क्षमता 10.1 करोड़ टन सालाना की होगी.
अधिग्रहण पर अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा- ‘यह एक ऐतिहासिक अधिग्रहण है. इससे अंबुजा सीमेंट्स की वृद्धि की यात्रा को तेज करने में मदद मिलेगी.’ उन्होंने आगे कहा कि SIL के साथ हाथ मिलाकर अंबुजा अपनी बाजार मौजूदगी का विस्तार करेगी और इससे उसका उत्पाद पोर्टफोलियो भी मजबूत होगा. इससे कंपनी की निर्माण साम्रगी के क्षेत्र में आगे की स्थिति और मजबूत होगी. अडाणी समूह 2028 तक 14 करोड़ टन सालाना सीमेंट उत्पादन की क्षमता समय से पहले हासिल कर लेगा.'
अंबुजा सीमेंट सांघीपुरम बंदरगाह में भी करेगी निवेश अडाणी ने कहा कि एसआईएल के पास एक अरब टन का चूना पत्थर (लाइमस्टोन) भंडार है. अंबुजा सीमेंट अगले दो साल में सांघीपुरम की क्षमता को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन सालाना करेगी. अंबुजा सीमेंट सांघीपुरम में निजी बंदरगाह की क्षमता बढ़ाने पर भी निवेश करेगी. इससे वहां अधिक बड़े जहाज आ सकेंगे. सांघी सीमेंट के पास गुजरात के कच्छ में सीमेंट संयंत्र हैं. इसमें 66 लाख टन सालाना क्षमता का क्लिंकर संयंत्र है और 61 लाख टन क्षमता का सीमेंट संयंत्र है.
एसआईएल कंपनी का 850 डीलर नेटवर्क कंपनी ने बयान में कहा कि एसआईएल की सांघीपुरम इकाई देश में किसी एक गंतव्य पर क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ी सीमेंट और क्लिंकर इकाई है. अंबुजा सीमेंट ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य एसआईएल को देश में क्लिंकर की सबसे कम लागत की उत्पादक बनाना है. अंबुजा अगले दो साल में सांघीपुरम की सीमेंट क्षमता को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन करेगी.’ SIL का 850 डीलर का नेटवर्क है. कंपनी की उपस्थिति गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल के बाजारों में है.