नई दिल्ली:अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के सीईओ अमित सिंह ने बताया कि कंपनी 14,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बनाई है. वित्त वर्ष 2024 में 11 गीगावॉट की परिचालन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है. कंपनी के अधिकारी ने एक निवेशक प्रस्तुति में कहा कि कंपनी के पास सोलर, विंड और हाइब्रिड क्षमता में 8.4 गीगावॉट का परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) पोर्टफोलियो है.
एजीईएल के सीईओ ने क्या कहा
सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में 2.8-3 गीगावॉट क्षमता देने की योजना के साथ, कंपनी का ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो बढ़कर 11 गीगावॉट हो जाएगा. वित्त वर्ष 2024 में, कंपनी ने 14,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का संकेत दिया है. क्षमता वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा गुजरात के खावड़ा में आएगा जहां कंपनी ने 5,000 से अधिक लोगों का कार्यबल तैनात किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2025 से हर साल 5 गीगावॉट आरई पोर्टफोलियो जोड़ने की है. उन्होंने हमारे पास भारत में सबसे बड़ा परिचालन नवीकरणीय पोर्टफोलियो है. हम अपने विकास के अगले चरण की तैयारी के साथ-साथ अपनी निष्पादन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं.