नई दिल्ली : अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Green Energy Limited के शेयरो में आज शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखा गया. इस उछाल के पीछे की वजह सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) का फैसला है. दरअसल अडाणी ग्रीन एनर्जी की गुजरात में मुंद्रा सोलर एनर्जी को सौर फोटोवोल्टिक विनिर्माण संयंत्र के लिए SECI से मंजूरी मिल गई है. इस संयंत्र की सालाना क्षमता 2.0 गीगावॉट है.
सौर फोटोवोल्टिक विनिर्माण संयंत्र को SECI से मंजूरी मिलने से ही अडाणी ग्रीन के शेयर 7 फीसदी से चढ़ गए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अडाणी ग्रीन का स्टॉक 7.45 फीसदी या 69.50 रुपये से बढ़कर 1,003 पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि इसके शेयर 940.55 रुपये पर खुले और 1024.95 रुपये के दिन के उच्चस्तर पर पहुंच गया. वहीं, दिन के कारोबारी समय में इसके शेयर गिरकर 938.15 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था. अडाणी ग्रान एनर्जी के मार्केट कैप 1.59 लाख करोड़ रुपये है.