नई दिल्ली : अडाणी एंटरप्राइजेज के अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचने के अटकलों पर Adani Group का बयान आया है. समूह ने गुरुवार को इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है. Adani Enterprises ने कहा कि अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचने का उसका कोई प्लान नहीं है. वह एफएमसीजी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखना चाहती है.
हिस्सेदारी बेचने की थी अटकलें
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही थी कि अडाणी समूह अडाणी विल्मर में अपनी 44 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर एफएमसीजी कंपनी से निकल जाना चाहती है. यह एफएमसीजी कंपनी सिंगापुर के विल्मर इंटरनेशनल और भारत के अडाणी समूह की ज्वाइंट वेंचर है. जिसमें अडाणी ग्रुप की 44 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि गौतम अडाणी और उनके परिवार के सदस्य अडाणी विल्मर की कुछ हिस्सेदारी अपने पास रख सकते हैं.