दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Enterprises Share पांच फीसदी से अधिक लाभ में आया, समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी चढ़े

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. गत दो दिन के गिरावट के बाद बुधवार को अडाणी के शेयरों में बढ़त देखी गई. सभी शेयरों का मूल्य जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Adani Enterprises Share
Gautam Adani

By

Published : Mar 29, 2023, 12:31 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बढ़त रही. इससे पहले इनमें लगातार दो दिन तक गिरावट आई थी. बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.46 फीसदी चढ़ गया. अडाणी पावर में 4.98 फीसदी , अडाणी पोर्ट्स (4.70 फीसदी), अडाणी विल्मर (4.22 फीसदी) और अडाणी ग्रीन एनर्जी (4.15 फीसदी) चढ़ा. एनडीटीवी का शेयर 3.73 फीसदी के लाभ में रहा, अडाणी ट्रांसमिशन का 2 फीसदी, अडाणी टोटल गैस (2 प्रतिशत), अंबुजा सीमेंट्स (1.94 प्रतिशत) और एसीसी (1.92 प्रतिशत) लाभ में रही.

अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी. सबसे अधिक नुकसान अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ था, जिसका शेयर सात प्रतिशत टूट गया था. अडाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने मंगलवार को कहा था कि शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही समाप्त होने के बाद अपडेट करेंगे, उसके बाद चीजें खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी. उन्होंने मौजूदा आंकड़े के समूह के बयान से मेल नहीं खाने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह बात कही थी.

सिंह ने उन रिपोर्ट में ‘जानबूझकर गलत बयान’ देने की बात कही जिसमें कहा गया है कि कंपनी के सात मार्च और 12 मार्च की घोषणा शेयर बाजारों में उपलब्ध सूचना से मेल नहीं खाती. अडाणी समूह ने 12 मार्च को कहा था कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिये गये 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटा दिया है. ये कर्ज प्रवर्तकों के शेयर गिरवी रखकर लिया गया था. उसने कहा था कि कर्ज समयसीमा 31 मार्च, 2023 से पहले लौटाये गये हैं.

हालांकि, विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार समूह की कंपनियों... अडाणी पोर्ट्स एंड सेज, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर अब भी वित्तीय संस्थानों के पास गिरवी हैं.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :Fell Shares of all Adani group : अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर टूटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details