दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani News : अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक अरब डॉलर पैसे जुटाए, शेयरों में आया उछाल - Adani Group Stock

अडाणी की फ्लैगशिप कंपनी Adani Energy Solutions Limited एक प्रोजेक्ट के लिए 1 अरब डॉलर का वित्त जुटाने में सफल हो गई है. इस परियोजना (Mumbai green HVDC link project) से मुंबई में नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ेगी. पढे़ं पूरी खबर...

Adani News
गौतम अडाणी

By

Published : Aug 7, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली :अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने मुंबई की ग्रीन हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) लिंक परियोजना के लिए एक अरब डॉलर का वित्त जुटा लिया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस 80 किलोमीटर की बहुआयामी परियोजना की मदद से मुंबई में नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ेगी.

लिंक का निर्माण कार्य अक्टूबर, 2023 में शुरू होगा
AESL (पूर्व में अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड) ने एक बयान में कहा कि इस लिंक का निर्माण कार्य अक्टूबर, 2023 में शुरू होगा. बयान के मुताबिक, ‘एईएसएल ने एक अरब डॉलर के ग्रीन एचवीडीसी लिंक परियोजना के लिए सफलतापूर्वक वित्तपोषण हासिल किया है. इसकी मदद से शहर की बढ़ती बिजली मांग को हरित ऊर्जा के जरिये पूरा किया जा सकेगा.

एचवीडीसी ट्रांसमिशन तकनीक अन्य पारंपरिक टेक्नोलॉजी से बेहतर है क्योंकि यह बिजली वितरण नेटवर्क को स्थिर करती है. एईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सरदाना ने कहा कि यह परियोजना शहर को कार्बन मुक्त बनाने में मदद करेगी. उन्होंने साथ ही इस वित्तपोषण के लिए बैंकिंग भागीदारों के प्रति आभार जताया.

शेयर में आया उछाल
वित्त जुटाने की खबर के साथ ही इसके शेयर रफ्तार पकड़ने लगे. शेयर मार्केट पर इसके शेयर का भाव में लगभग 3 फीसदी की उछाल देखी गई. अडाणी एनर्जी के शेयर 23.30 रुपये की बढ़त के साथ 819.95 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर 800 रुपये के भाव पर खुला था और कारोबार के दौरान 850 के उच्चतम रिकार्ड को छू गया था.

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details