नई दिल्ली :अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने मुंबई की ग्रीन हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) लिंक परियोजना के लिए एक अरब डॉलर का वित्त जुटा लिया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस 80 किलोमीटर की बहुआयामी परियोजना की मदद से मुंबई में नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ेगी.
लिंक का निर्माण कार्य अक्टूबर, 2023 में शुरू होगा
AESL (पूर्व में अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड) ने एक बयान में कहा कि इस लिंक का निर्माण कार्य अक्टूबर, 2023 में शुरू होगा. बयान के मुताबिक, ‘एईएसएल ने एक अरब डॉलर के ग्रीन एचवीडीसी लिंक परियोजना के लिए सफलतापूर्वक वित्तपोषण हासिल किया है. इसकी मदद से शहर की बढ़ती बिजली मांग को हरित ऊर्जा के जरिये पूरा किया जा सकेगा.
एचवीडीसी ट्रांसमिशन तकनीक अन्य पारंपरिक टेक्नोलॉजी से बेहतर है क्योंकि यह बिजली वितरण नेटवर्क को स्थिर करती है. एईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सरदाना ने कहा कि यह परियोजना शहर को कार्बन मुक्त बनाने में मदद करेगी. उन्होंने साथ ही इस वित्तपोषण के लिए बैंकिंग भागीदारों के प्रति आभार जताया.