नई दिल्ली:बिजनेसमैन गौतम अडाणी के ग्रुप ने राघव बहल-क्यूरेटेड डिजिटल बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म की बची हुई 51 फीसदी हिस्सेदारी को खरीद ली है. रिपोर्ट-टू-एनर्जी समूह की प्रमुख फर्म अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसकी सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने क्यूबीएमएल में शेष 51 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है. फर्म को बिजनेस और वित्तीय समाचार डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम संचालित करता है. हालांकि, इसने लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है.
बीक्यू प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट जाना जाता था
पिछले साल दिसंबर में ब्रॉडकास्टर एनडीटीवी में लगभग 65 फीसदी हिस्सेदारी लेने से पहले क्विंटिलियन भारतीय समाचार उद्योग में अडाणी का पहला दांव था. एएमजी मीडिया ने पहले क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड (क्यूबीएमएल) में 47.84 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बीक्यू प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट के नाम से जाना जाता था, जो अमेरिका स्थित वित्तीय समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग मीडिया और बहल के क्विंटिलियन मीडिया के बीच एक पूर्व संयुक्त उद्यम था.