दिल्ली

delhi

Systematic Investment Plan : SIP में निवेश करने का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों को पहले जान लें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 10:20 AM IST

म्यूचुअल फंड में निवेश का सोच रहे हैं तो पहले जान लें, किसके जरिए इंवेस्ट करते है. इसमें दो तरह से निवेश कर सकते हैं. lumpsum investment और Systematic Investment Plan. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है. आज हम आपको SIP में इंवेस्ट करने के फायदे बताते हैं. पढ़ें पूरी खबर...(Systematic Investment Plan, asset management companies, mutual fund)

Systematic Investment Plan
एसआईपी

नई दिल्ली: Systematic Investment Plan (SIP) हर किसी के जुबान पर होता है. निवेशकों के बीच SIP का बोल-बाला रहता है. बता दें कि आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. SIP में आप 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद हर महीने छोटे-छोटे अमाउंट को जमा कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है. म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (Asset Management Companies) मैनेज करती हैं. हर एसेट मैनेजमेंट कंपनियां में कई तरह के म्यूचुअल फंड स्कीम होती है, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं.

एसआईपी
आज हम आपको बताते है कि SIP के फायदे क्या है-
  1. SIP में आप मासिक, तिमाही, या फिर छमाही आधार पर निवेश कर सकते हैं. इस निवेश किए गए पैसे को आप किसी भी आर्थिक परिस्थिती के समय निकाल भी सकते है. इस प्लान से आपको फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है.
  2. SIP आज के टाइम पर किसी दूसरे इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के तुलना में बेहतर माना जाता है.सबसे खास बात है कि आपको इसमें फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, जब चाहे पैसे निकाल सकते हैं. इसमें सोचने की जरूरत नहीं है, केवल 500 रुपये जमा कर आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इसके साथ ही जैसे ही आपकी अमाउंट बढ़ जाएगी, इसमें निवेश की राशि को भी बढ़ा सकते हैं.
    एसआईपी
  3. बता दें कि एसआईपी के जरिए आप एक टाइम लिमिट में पैसे बचाना सीख जाएंगे. यानी आपको मासिक, तिमाही, और छमाही पर निवेश करना है. उस बचत की गई रकम को आप बाद में खर्च कर सकते है.
    एसआईपी
  4. एसआईपी के जरिए आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसका मतलब है कि निवेश पर जो पैसा मिलता है, उस रिटर्न का लाभ उठा सकते है. बता दें कि एसआईपी में करीब 12 फीसदी तक का औसतम रिटर्न मिल जाता है. इसके साथ ही कई बार एसआईपी के जरिए अच्छा फंड मिल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details