नई दिल्ली: अगर आपके पास भी आधार कार्ड है और वह दस साल पुराना हो गया है या 10 सालों में एक बार भी आपने उसे अपडेट नहीं करवाया है तो ये खबर आपके लिए है. कुछ साल पहले तक आधार को अपडेट करना जरूरी नहीं था. लेकिन अब सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य बना दिया है. फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आज यानी 14 जून को लास्ट डेट हैं. इसके बाद अगर आप आधार अपडेट करवाते हैं तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इसलिए अगर आपने अब तक आधार अपडेट नहीं करवाया तो जल्दी करें. आइए जानते हैं कि आप घर बैठे ऑनलाइन फ्री में आधार कैसे अपडेट कर सकते हैं...
ऐसे करें आधार अपडेट
आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले पहचान पत्र (वोटर आईडी) और एड्रेस प्रूप को फोन में स्कैन कर लें. इसके बाद UIDAI की वेबसाइट पर जाएं. यहां आधार अपडेट करने के ऑप्शन को चुनें. इसके बाद Aadhaar नबंर डालकर OTP के जरिए लॉगिन करें. फिर Document Update पर क्लिक करें और वेरिफाई करें. अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से ID Proof और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें. अब सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा. रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.