नई दिल्ली: कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़े तीन नए नियम लेकर आया है. डीओपीटी विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार LTC के तहत रेल यात्रा के दौरान खाना और सरकारी खर्चे पर टिकट बुकिंग के चार्ज को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं. बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों पर LTC नियम, सेंट्रल सिविल सर्विस (आवश्यक यात्रा रियायत) 1988 के अनुसार तय किया जाता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते है नए नियमों के बारे में....
ट्रेन यात्रा के दौरान खाने का चार्ज
डीओपीटी विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की ट्रेन से यात्रा के दौरान खाने का खर्च विभाग उठाएगा. DoPT ने कहा कि अब से जहां भी कर्मचारी एलटीसी के तहत ट्रेन जर्नी के दौरान रेलवे से खाना आर्डर करेंगे तो इसके शुल्क की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा की जाएगी.