दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Nykaa News: नायका के 6 दिग्गजों ने छोड़ी कंपनी, सीईओ फाल्गुनी नायर संभालेंगी मार्केटिंग डिपार्टमेंट - मार्केटिंग डिपार्टमेंट

ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Nykaa के मार्केटिंग हेड समेत छह अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है. जिसके बाद Nykaa CEO Falguni Nair खुद मार्केटिंग डिपार्टमेंट संभालेंगी. आखिर इन लोगों ने जॉब क्यों छोड़ी, जानने कि लिए पढे़ं पूरी खबर....

Nykaa CEO Falguni Nair
नायका की सीईओ फाल्गुनी नायर (आईएएनएस)

By

Published : Aug 4, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 1:27 PM IST

नई दिल्ली : ब्यूटी और फैशन ईकॉमर्स दिग्गज नायका की सीईओ फाल्गुनी नायर अब मार्केटिंग हेड समेत छह अधिकारियों के हटने के बाद कंपनी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट का नेतृत्व खुद करेंगी. यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई. कंपनी ने अप्रैल के बाद से इस्तीफों की एक श्रृंखला देखी है, जिसमें मुख्य विपणन अधिकारी शालिनी राघवन भी शामिल हैं, इसी कारण नायर को प्रमुख डिपार्टमेंट का नेतृत्व करना पड़ा.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य नामों में रिटेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किंगशुक बसु, फैशन इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमंत कासलीवाल, ईकॉमर्स व्यवसाय के उपाध्यक्ष सचिन कटारिया, विपणन और संचार के उपाध्यक्ष शांतनु प्रकाश और पिछले कुछ समय में बिजनेस-टू-बिजनेस बिक्री इकाई के आदित्य संधू शामिल हैं.

हालांकि नायका ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि अधिकारी क्यों चले गए, लेकिन उन्होंने कहा, 'मार्केट स्ट्रेटर्जी, कीमत में कमी और बिजनेस की बढ़ती जटिलता को ध्यान में रखते हुए लीडरशिप की भूमिकाएं बढ़ाई जा रही हैं. मार्च में इसके चीफ कॉमर्शियल ऑपरेटिंग ऑफिसर मनोज गांधी और फैशन डिवीजन के चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों ने पद छोड़ दिया था.

इस बीच, कंपनी ने कई नई नियुक्तियों की भी घोषणा की. रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में जहां शैलेन्द्र सिंह को भौतिक खुदरा - सौंदर्य के लिए व्यापार प्रमुख नियुक्त किया गया था, वहीं नायका फैशन के स्वामित्व वाले पश्चिमी-पहनवे वाले ब्रांडों के विकास के अगले चरण को चलाने के लिए एक नए नेता को भी नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 4, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details