दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को चौथे दिन तक 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिये पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी को शुक्रवार को चौथे दिन करीब 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई.

5g spectrum auction continue today bids worth rs 149855 crore were received till the fourth day
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को चौथे दिन तक 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

By

Published : Jul 30, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिये पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी को शुक्रवार को चौथे दिन करीब 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई. रेडियो तरंगों के लिए निरंतर रुचि के चलते बोली प्रक्रिया को शनिवार तक बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी पर रखे गए कुल स्पेक्ट्रम का लगभग 71 प्रतिशत अस्थायी रूप से बेचा जा चुका है. उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है.'

स्पेक्ट्रम के लिए शुक्रवार को सात दौर की बोली लगाई गई. इस दौरान 231.6 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोलियां प्राप्त हुई. अब तक कुल 23 दौर की बोली लगाई जा चुकी है. मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया तथा गौतम अडाणी की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटाप्राइेज की इकाई 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं.

बोली के पहले दिन मंगलवार को चार दौर की नीलामी में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगायी गयी थी. जियो और एयरटेल के उत्तर प्रदेश (यूपी) पूर्वी सर्कल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए आक्रमक तरीके से बोली लगाने के साथ स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां शुक्रवार को भी जारी रही. बोली के तहत कम-से-कम 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को रखा गया है. बृहस्पतिवार के अंत तक 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं थी.

नीलामी विभिन्न निम्न (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम (3,300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जा रही है. इस बीच, सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार मंत्री शनिवार को मुंबई में निजी इक्विटी कोष, उद्यम पूंजी, निवेशकों और बैंकों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में उनके विचारों और चिंताओं को समझने के साथ दूरसंचार क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की जायेगी.

ये भी पढ़ें- 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का तीसरा दिन, लग रही हैं 10वें दौर की बोलियां

सूत्रों ने कहा कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब सरकार इस क्षेत्र के लिए एक नया कानूनी ढांचा तैयार करने की प्रक्रिया में है. उल्लेखनीय है कि 5जी सेवाओं के आने से इंटरनेट की गति 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना अधिक होगी। इसमें इंटरनेट की गति इतनी होगी कि मोबाइल पर एक सिनेमा को कुछ सेकेंड में ही डाउनलोड किया जा सकेगा.

Last Updated : Jul 30, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details