दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Future Retail Limited की संपत्ति पर इन कंपनियों की नजर, रिलायंस, अडाणी समेत 49 इंडस्ट्रियों ने सौंपा ईओआई

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड कर्ज में डूबी हुई है. रिलायंस, अडाणी और जिंदल समेत बड़ी- बड़ी कंपनियां उसके शेयर खरीदने में रुचि दिखाते हुए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) सौंपा है. हालांकि वह इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.

Future Retail Limited
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड

By

Published : Apr 10, 2023, 4:50 PM IST

नई दिल्ली :रिटेल सामानों के बिजनेस में कंपनियों की रुचि बढ़ रही है. रिलायंस रिटेल, जिंदल पावर लिमिटेड और अडाणी समूह समेत 49 कंपनियों ने फ्यूचर रिटेल की परिसंपत्तियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए अभिरुचि पत्र (ईओआई) सौंपा है. कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है. विदित हो कि Future Retail Limited बिग बाजार ब्रांड के तहत बड़े और छोटे फार्मेट स्टोर की ओनर है.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, Reliance Industries Limited (RIL) के खुदरा परिचालन के लिए होल्डिंग कंपनी है. दूसरी ओर अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और फ्लेमिंगो समूह का एक संयुक्त उद्यम है. इन दोनों कंपनियों ने अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट या अभिरुचि पत्र (ईओआई) पेश किया है.

49 इंडस्ट्रियों ने सौंपा अभिरुचि पत्र : फ्यूचर रिटेल के कर्जदाताओं ने एफआरएल की परिसंपत्तियों को समूहों में विभाजित करने के बाद नयी बोली आमंत्रित करने का फैसला किया है. Future Retail Limited (FRL) के समाधान पेशेवर ने बताया कि दिलचस्पी दिखाने वाले 49 प्रतिभागियों को 'दूसरे विकल्प के तहत किसी भी/ सभी ऐसे समूहों के लिए समाधान योजना' जमा करने की अनुमति होगी.

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड में इंटरेस्टेड कंपनियां :Future Retail Limited (FRL) को खरीदने में रुचि के लिए दिया गया लेटर (ईओआई) जमा करने वाली कुछ अन्य कंपनियों में सेंचुरी कॉपर कॉर्प, ग्रीनटेक वर्ल्डवाइड, हर्षवर्धन रेड्डी, जे सी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पिनेकल एयर प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल एसोसिएट्स और डब्ल्यूएचस्मिथ ट्रैवल लिमिटेड शामिल हैं.

पढ़ें :Consumer Goods : जीसीपीएल रिलायंस को नहीं मानता अपना कॉम्पटीटर, FY23 में ‘व्यापक’ वृद्धि की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details