दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Mudra Loan : 8 साल में मुद्रा योजना के 40 करोड़ लाभार्थी, जानें क्या डॉक्यूमेंट हैं जरूरी - Mudra Yojana in eight years

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने आज 8 साल का समय पूरा कर लिया है. योजना के शुरू होने से लेकर अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को 23 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया जा चुका है. इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए, लोन किस तरह से और कितना मिलता है, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Mudra Loan
मुद्रा योजना

By

Published : Apr 8, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 12:19 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) को शुरू हुए आज 8 साल पूरे हो गए हैं. 8 साल पहले शुरू हुई इस योजना में अभी तक 40 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 23.2 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए जा चुके हैं. बता दें, इस योजना के तहत देश में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाता है.

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने क्या कहा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 8 अप्रैल, 2015 को योजना के शुभारंभ के बाद से 24 मार्च, 2023 तक, 40.82 करोड़ ऋण खातों में लगभग 23.2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. योजना के तहत लगभग 68 प्रतिशत खाते महिला उद्यमियों के लिए और 51 प्रतिशत खाते एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के उद्यमियों के हैं. यह दर्शाता है कि देश के नवोदित उद्यमियों को लोन की आसान उपलब्धता ने प्रति व्यक्ति आय में नवाचार और निरंतर वृद्धि को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना ने जमीनी स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद की है और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ गेम चेंजर भी साबित हुई है.

तीन कैटेगरी में मिलता है लोन: सत्ता में आने के एक साल बाद ही मोदी सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी. योजना का मकसद देश में एंटरप्रेन्योरशिप यानी स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. इस स्कीम के तहत बिजनेस शुरू करने वालों को कुल तीन श्रेणियों में लोन दिया जाता है.

  1. पहली कैटेगरी है शिशु. इसके अंतर्गत लोगों को 50,000 रुपये का गारंटी फ्री लोन मिलता है.
  2. दूसरी कैटेगरी है किशोर. जिसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.
  3. तीसरी कैटेगरी है तरुण. जिसके तहत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.

भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 40.82 करोड़ लोगों द्वारा दिए गए लोन में से 33.54 करोड़ लोन शिशु कैटेगरी के हैं. वहीं किशोर कैटेगरी के तहत 5.89 करोड़ और तरुण के तहत 81 लाख लोगों को लोन दिया गया है.

PMMY योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट : पीएम मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए mudra.org.in की बेवसाइट पर विजिट करें. लोन लेने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी जैसी KYC डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी. चूंकि इस स्कीम के तहत बिजनेस के लिए लोन लेते है इसलिए बिजनेस सर्टिफिकेट और बिजनेस एड्रेस पूफ्र की आवश्यकता भी पड़ेगी. इस योजना के तहत आप सराकारी या प्राइवेट बैंक कहीं से भी लोन ले सकते है.

पढ़ें :PM Jan Dhan Yojana : पीएम जन-धन योजना का दिख रहा असर, 9 साल में इतने लाख करोड़ खाते में हुए जमा

Last Updated : Apr 8, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details