दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing Update : रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.71 प्रति डॉलर पर पहुंचा - डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को कमजोर रहा. रुपये में 8 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Share Market Closing Update
शेयर बाजर समाचार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 9:31 PM IST

मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) के मुकाबले रुपया मंगलवार को आठ पैसे टूटकर 82.71 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. इस गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में डॉलर और कच्चे तेल कीमतों में मजबूती का लौटना था. बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजार से विदेशी कोषों की धन निकासी से भी रुपये की धारणा (Rupee Concept) प्रभावित हुई.

प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में कल रात अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के रुख और कच्चे तेल में आई तेजी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई तथा यह 82.73 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर तक लुढ़क गया. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट दर्शाता 82.71 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. सोमवार को रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 82.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 104.07 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत बढ़कर 84.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 79.22 अंक की बढ़त के साथ 65,075.82 अंक पर बंद हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details