मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) के मुकाबले रुपया मंगलवार को आठ पैसे टूटकर 82.71 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. इस गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में डॉलर और कच्चे तेल कीमतों में मजबूती का लौटना था. बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजार से विदेशी कोषों की धन निकासी से भी रुपये की धारणा (Rupee Concept) प्रभावित हुई.
प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में कल रात अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के रुख और कच्चे तेल में आई तेजी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई तथा यह 82.73 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर तक लुढ़क गया. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट दर्शाता 82.71 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. सोमवार को रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 82.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.