नई दिल्ली : 2000 के गुलाबी नोट को वापस करने की डेडलाइन कल यानी 7 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने वाली है. अभी तक कई लोगों ने 2000 के नोट को बदला नहीं है ना ही जमा करवाया है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 29 मई 2023 को गुलाबी नोट को बाजार से वापस लेने का ऐलान किया था. इसके बाद बैंक ने इसे लौटाने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर रखा था, जिसे बढ़ा कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था.
आरबीआई के मुताबिक, 2000 के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट में से 12,000 करोड़ रुपये अब तक वापस नहीं किए गए है. बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद 2000 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालय में ही बदला जाएगा. 8 अक्टूबर के बाद से बैंक ब्रांच में नोट जमा करना या बदलने की सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके बाद से लोगों को नोट बदलने के लिए आरबीआई के मौजूदा 19 कार्यालय में बदलना होगा.