नई दिल्ली : खाने के ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच जोमैटो ने कहा है कि उसकी अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और यह निर्गम 14 जुलाई से 16 जुलाई तक बोली के लिए खुलेगा.
निर्गम (Zomato IPO) के लिए कीमत का दायरा 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में जोमैटो को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ लाने की इजाजत मिली थी.
आईपीओ का आकार 9,375 करोड़ रुपये है और इसके तहत 9,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी.