दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तिमाही नतीजे के बाद पांच साल के निचले स्तर तक गिरा यस बैंक का शेयर - पांच साल का निचला स्तर

तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद यस बैंक के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. इससे पहले बैंक के शेयर का भाव 83.70 रुपये प्रति शेयर तक लुढ़का जोकि पिछले पांच साल का निचला स्तर है.

तिमाही नतीजे के बाद पाँच साल के निचले स्तर तक गिरा यस बैंक का शेयर

By

Published : Jul 18, 2019, 5:26 PM IST

मुंबई: निजी क्षेत्र के तहत संचालित यस बैंक के तिमाही वित्तीय नतीजे आने के बाद गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर बैंक के शेयर का भाव पाँच साल के निचले स्तर पर आ गया. यस बैंक के शेयर में बीएसई पर करीब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

यस बैंक की ओर से घोषित वित्तीय नतीजों के अनुसार, बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 113.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 1,260.36 करोड़ रुपये था.

माही नतीजे घोषित होने के बाद यस बैंक के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है.

इस प्रकार पिछले साल की तुलना में यस बैंक का मुनाफा बीती तिमाही में 91 फीसदी कम रहा.

दोपहर बाद 15.17 बजे यस बैंक के शेयर में पिछले सत्र के मुकाबले 12.90 फीसदी की गिरावट के साथ 85.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार चल रहा था.

इससे पहले बैंक के शेयर का भाव 83.70 रुपये प्रति शेयर तक लुढ़का जोकि पिछले पांच साल का निचला स्तर है.

ये भी पढ़ें -अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1

ABOUT THE AUTHOR

...view details