नई दिल्ली : अमेरिकी आईटी कंपनी एप्पल के लिए विनिर्माण करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन के बेंगलुरु के करीब स्थित संयंत्र में कर्मचारियों द्वारा हिंसा करने के चलते आईफोन के विनिर्माण पर मामूली असर होगा. उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी.
कर्मचारियों ने शनिवार को वेतन न मिलने पर उपद्रव मचाया था. ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के लिए काम करते हैं, जिसका मुख्यालय ताइवान में है.
एक उद्योग सूत्र ने कहा कि हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर मामूली असर होगा. विस्ट्रॉन के कोलार संयंत्र में सिर्फ आईफोन एसई 2020 बनाया जाता है. बाजार में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. विस्ट्रॉन के भारत में और भी संयंत्र हैं और अगर उक्त संयंत्र प्रभावित बना रहता है तो दूसरे संयंत्रों में आंशिक उत्पादन स्थानांतरित किया जा सकता है.