दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

साप्ताहिक बाजार अपडेट: भारतीय शेयर बाजार में दिखा मंदी का दौर, सेंसेक्स 765 अंक नीचे - निफ्टी

शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स में  राहत मिली जो कि 99.90 अंक चढ़कर कर 37,118.22 पर बंद हुआ. इसी के साथ पूरे सप्ताह भर में सेंसेक्स में 764.57 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

साप्ताहिक बाजार अपडेट: भारतीय शेयर बाजार में दिखा मंदी का दौर, सेंसेक्स 765 अंक नीचे

By

Published : Aug 3, 2019, 1:41 PM IST

मुंबई:भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह काफी उठापटक के दौर से गुजरा और सप्ताह अंत के दौरान यह कारोबारियों के लिए राहत लेकर आया.

बाजार के सप्ताह भर का लेखा जोखा लगाया जाए तो बाजार में औसत गिरावट का ही सिलसिला देखने को मिला. पिछले साप्ताहिक कारोबार के अंतिम दिन सेंसेक्स 52 अंक ऊपर होकर 37,882.79 पर बंद हुआ. इस शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स में राहत मिली जो कि 99.90 अंक चढ़कर कर 37,118.22 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 99.90 चढ़ा

इसी के साथ पूरे सप्ताह भर में सेंसेक्स में 764.57‬ अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:अमेरिका से कारोबार के मामले में मेक्सिको और कनाडा से भी पिछड़ा चीन

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पिछले शुक्रवार को 32.15 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11284.30 पर बंद हुआ और इस शुक्रवार को भी करीब 17.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,997.35 पर रहा. जिसके साथ ये साप्ताहिक तौर पर 135.25 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही. भारती एयरटेल (6.02 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.71 फीसदी), बजाज-ऑटो (2.36 फीसदी), मारुति (2.12 फीसदी) और एचडीएफसी (1.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के 30 शेयर

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.76 फीसदी), टाटा स्टील (2.50 फीसदी), एनटीपीसी (2.41 फीसदी), ओएनजीसी (1.86 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.68 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 20.40 अंकों की तेजी के साथ 13,546.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 55.59 अंकों की गिरावट के साथ 12,496.35 पर बंद हुआ.

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर तिमाही नतीजे, सुस्त पड़ते उपभोग तथा पहले से ऊंचे मूल्यांकन के कारण भी धारणा प्रभावित हुई.

ग्लोबल बाजार की बात करें तो ग्लोबल बाजार में भी निराशा ही देखने को मिली जिसका भी भारतीय बाजार पर निगेटिव असर रहा. वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में भी कमजोरी का रुख रहा.

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही और बाकी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में दूरसंचार (3.63 फीसदी), वाहन (1.07 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.82 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.79 फीसदी) में शामिल रहे.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (1.95 फीसदी), बिजली (1.30 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.03 फीसदी), तेल और गैस (0.86 फीसदी) और रियल्टी (0.82 फीसदी).
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,077 शेयरों में तेजी और 1,388 में गिरावट रही, जबकि 132 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details