दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वर्स इनोवेशन ने सिगुलर गफ, अन्य से 45 करोड़ डॉलर से ज्यादा का वित्त जुटाया - आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

वर्स इनोवेशन ने कहा कि उसने सिगुलर गफ, बैली गिफोर्ड और अन्य से 45 करोड़ डॉलर (करीब 3,341.1 करोड़ रुपये) से ज्यादा का वित्त जुटाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

dollar
dollar

By

Published : Aug 12, 2021, 12:00 PM IST

नई दिल्ली : डेलीहंट और जोश जैसे मंचों के स्वामित्व वाली कंपनी वर्स इनोवेशन ने गुरुवार को कहा कि उसने सिगुलर गफ, बैली गिफोर्ड और अन्य से 45 करोड़ डॉलर (करीब 3,341.1 करोड़ रुपये) से ज्यादा का वित्त जुटाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

एक बयान में कहा है कि सीरीज 1 फंडिंग में मौजूदा निवेशकों - सोफिना ग्रुप, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और बीसीएपी - ने भी हिस्सा लिया.

बयान के अनुसार इसके परिणामस्वरूप वर्स इनोवेशन ने पांच महीने पहले के अपने पिछले दौर से अपने मूल्यांकन को दोगुना से अधिक कर दिया है. हालांकि इसके विवरण नहीं दिए गए.

खबरों के मुताबिक फरवरी में वित्त जुटाने के बाद वर्स इनोवेशन का मूल्यांकन लगभग 1.1 अरब डॉलर था.

पढ़ें :-वर्स इनोवेशन ने अल्फावेव, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट से 10 करोड़ डॉलर जुटाए

कंपनी ने फरवरी में फाल्कन एज कैपिटल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य से 20 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए थे.

बयान में कहा गया है, 'यह निवेश देश में सबसे बड़े, सबसे तेजी से बढ़ते स्थानीय भाषा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित सामग्री मंच के रूप में कंपनी की शीर्ष स्थिति को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details