मुंबई:दुनियाभर में कोरोना का कहर गहराने के चलते वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबारी रुझान कमजोर रहा. घरेलू शेयर बाजार करीब एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले करीब ढाई फीसदी की गिरावट रही.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)के 30 शेंयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,071.43 अंकों यानी 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 39,614.07 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 287.95 अंकों यानी 2.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,642.40 पर ठहरा.
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह 71.48 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,904.62 पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 246.51 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 14,888.08 पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते सप्ताह की शुरूआत सोमवार को कमजोरी के साथ हुई और बीते सत्र के मुकाबले सेंसेक्स 540 अंकों यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 40,145.50 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 162.60 अंक यानी 1.36 फीसदी टूटकर 11,767.75 पर बंद हुआ.
हालांकि अगले दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बातार में रिकवरी आई और बैंकिंग व वित्तीय सेक्टरों में जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 376.60 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 40,522.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 11,889.40 पर बंद हुआ.