नई दिल्ली:ठप खड़ी निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के शेयरों में बृहस्पतिवार को जोरदार उछाल आया. कई दिन तक लगातार नुकसान झेलने के बाद एयरलाइन कंपनी का शेयर 122 प्रतिशत चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच जेट एयरवेज का शेयर 93.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64 रुपये पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान एक समय यह 133.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.35 रुपये पर पहुंच गया था. इससे पहले दिन में कंपनी का शेयर 18.42 प्रतिशत के नुकसान से 27 रुपये के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर भी आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 122.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.55 रुपये पर बंद हुआ.