नई दिल्ली:चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने नेपाल में अपनी नई 125 सीसी मोटरसाइकिल टीवीएस रायडर लॉच की है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल 124.8 सीसी एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है. यह 5.7 सेकेंड में शून्य से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
इसमें एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, टच स्टार्ट और सीट के नीचे सामान रखने जैसे फीचर्स भी हैं. इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार) आर दिलीप ने कहा, 'नेपाल हमेशा हमारे लिए एक प्रमुख बाजार रहा है, और मुझे यहां के युवाओं के लिए अपनी नई पेशकश करने की बेहद खुशी है.'
टीवीएस मोटर कंपनी ने नेपाल में 125 सीसी की मोटरसाइकिल रायडर लॉच की - टीवीएस रायडर की लॉच की
TVS मोटर कंपनी ने चेन्नई में कहा कि उसने नेपाल में अपनी नई 125 सीसी की मोटरसाइकिल टीवीएस रायडर लॉच की है. यह बाइक 5.7 सेकेंड में शून्य से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
![टीवीएस मोटर कंपनी ने नेपाल में 125 सीसी की मोटरसाइकिल रायडर लॉच की टीवीएस मोटर कंपनी ने नेपाल में 125 सीसी की मोटरसाइकिल रायडर लॉच की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13517074-thumbnail-3x2-tvs.jpg)
टीवीएस मोटर कंपनी ने नेपाल में 125 सीसी की मोटरसाइकिल रायडर लॉच की
(पीटीआई-भाषा)