दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन घटे, जानें प्रमुख महानगरों में आज के रेट

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शुक्रवार को दिल्ली में 11 पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन घटे, जानें प्रमुख महानगरों में आज के रेट

By

Published : Aug 2, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घट गए जबकि डीजल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही. देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 17 पैसे लीटर सस्ता हो गया है.

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शुक्रवार को दिल्ली में 11 पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

जानें प्रमुख महानगरों में आज के रेट
ये भी पढ़ें-ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की

जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से लुढ़क कर 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. ब्रेंट क्रूड में करीब पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई. देखिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलुरु में पेट्रोल और डीजल के दाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details