नई दिल्ली : शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 238.95 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स भी 53,402.03 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 429.33 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में सेंसेक्स 363.79 अंक या 0.69 फीसदी चढ़ा था. निवेशकों की संपत्ति में शुक्रवार के बंद भाव के बाद से 3,45,729.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.