मुंबई:दुनियाभर में मंदी की गंभीर आशंका और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बीच मिले-जुले वैश्विक संकेतों एवं विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला.
बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में 200 अंक तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वह सुबह 11.41 बजे 39.68 यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,602.59 अंक पर रहा.
वहीं, एनएसई निफ्टी 0.80 अंक यानी 0.0074 प्रतिशत बढ़त के साथ 10,798.70 अंक पर था. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 769.88 अंक यानी 2.06 प्रतिशत का गोता लगाकर 36,602.59 अंक एवं निफ्टी 225.35 अंक यानी 2.04 फीसदी टूटकर 10,797.90 अंक पर बंद हुआ था.