दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जनवरी, फरवरी 2019 के दौरान चाय निर्यात घटा, मूल्य के लिहाज से बढ़ा

वर्ष 2019 के पहले दो महीने की अवधि के दौरान सीआईएस देशों को होने वाला चाय निर्यात घटकर 92 लाख किलोग्राम रह गया. एक साल पहले इन्हीं दो महीनों में इन देशों को एक करोड 13 लाख 60 हजार किलो चाय का निर्यात किया गया था.

By

Published : Apr 5, 2019, 9:42 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज।

कोलकाता : इस साल जनवरी, फरवरी माह में देश से चाय का निर्यात कम होकर 4.16 करोड़ किलोग्राम रह गया. हालांकि, मूल्य के लिहाज से इस अविध में निर्यात में वृद्धि दर्ज कि गई. पिछले साल इन्हीं महीनों में चाय का निर्यात 4.47 करोड़ किग्रा रहा था. चाय बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

वर्ष 2019 के पहले दो महीने की अवधि के दौरान सीआईएस देशों को होने वाला चाय निर्यात घटकर 92 लाख किलोग्राम रह गया. एक साल पहले इन्हीं दो महीनों में इन देशों को एक करोड 13 लाख 60 हजार किलो चाय का निर्यात किया गया था.

इन आंकड़ों में दर्शाया गया है कि वर्ष 2019 के पहले दो महीनों के दौरान ईरान को होने वाला चाय निर्यात बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 70 हजार किग्रा हो गया. पिछले साल इसी अवधि में ईरान को 51.3 लाख किलो चाय का निर्यात किया गया. वर्ष 2019 की समीक्षाधीन अवधि में पाकिस्तान को चाय का निर्यात मामूली रूप से घटकर 23.5 लाख किलो रह गया, जबकि 2018 की इसी अवधि में 26.8 लाख किग्रा का निर्यात किया गया था.

वर्ष 2019 के इन दो महीनों में निर्यात मूल्य बढ़कर 934.08 करोड़ रुपये रहा, जबकि वर्ष 2018 की इसी अवधि में यह 858.47 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान प्रतिकिलो चाय का मूल्य 224.34 रुपये किलो रहा, जबकि 2018 में प्रतिकिलो भाव 191.97 रुपये किलो रहा था. पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 तक के 11 महीने की अवधि में विभिन्न देशों को कुल निर्यात 23 करोड़ 17 लाख किलोग्राम रहा.

एक साल पहले इसी अवधि में यह निर्यात 23 करोड़ 61 लाख किग्रा था. मूल्य के लिहाज से 11 महीने की इस अवधि में कुल 4,993.07 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 4,676.03 करोड़ रुपये रहा था. इन 11 महीने की अवधि के दौरान प्रति किलो मूल्य 215.45 रुपये रहा जो कि एक साल पहली इसी अवधि में 198.08 रुपये प्रति किलो ग्राम रहा था.
ये भी पढ़ें : भारतीय बाजार में कई बिजली चालित वाहन उतारेगी जगुआर लैंड रोवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details