दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच' उतारी, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू - tata motors

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Tata Punch माइक्रो SUV को लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स ने टाटा पंच को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है.

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Tata Punch माइक्रो SUV को लॉन्च की
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Tata Punch माइक्रो SUV को लॉन्च की

By

Published : Oct 18, 2021, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है. इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है. यह एक पूरी तरह नयी श्रेणी.... सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है.

कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा.

टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा. वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी. कंपनी ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना परीक्षण में इसे बालिग यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से 5-स्टार रेटिंग मिली है.

टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, पंच के साथ हमने पूरी तरह नयी श्रेणी बनाई है. यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details