दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सुजुकी मोटरसाइकिल ने इंट्रूडर का 2019 संस्करण उतारा, कीमत 1.08 लाख रुपये - इंट्रूडर

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बयान में कहा कि नई इंट्रूडर उन्नत गेयर डिजाइन , बेहतर ब्रेक पैडल जैसे फीचर्स से लैस है. यह ग्राहकों को आरामदायक सवारी का अनुभव देगी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 5, 2019, 8:17 PM IST

नई दिल्ली : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने शुक्रवार को अपनी मोटरसाइकिल इंट्रूडर का 2019 संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स- शोरूम कीमत 1,08,162 रुपये है.

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बयान में कहा कि नई इंट्रूडर उन्नत गेयर डिजाइन , बेहतर ब्रेक पैडल जैसे फीचर्स से लैस है. यह ग्राहकों को आरामदायक सवारी का अनुभव देगी.

एसएमआईपीएल के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा, "नई आधुनिक डिजाइन और आर्कषक लुक के साथ सुजुकी इंट्रूडर देश में सभी क्रूज बाइक पसंद करने वालों के लिए उपयुक्त मोटरसाइकिल है."

मोटरसाइकिल में 155 सीसी का इंजन समेत एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
ये भी पढ़ें : बीएसएनएल में कोई छंटनी या सेवानिवृत्ति उम्र में कटौती नहीं : सीएमडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details