मुंबई:शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथी कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा. कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने से मुख्य रूप से वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली का सिलसिला चला, जिससे बाजार नीचे आया.
भारतीय बाजार में तीन दिनों की गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में बाजार में थोड़ी मजबूती जरूर देखने को मिली, लेकिन यह मजबूती बाजार में ज्यादा समय टिक नहीं पाई. आखिर में बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48.39 अंको की गिरावट के साथ 37,982.74 पर बंद हुआ तथा निफ़्टी में भी 15.15 अंको की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद 11,331.05 पर बंद हुआ. बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख दिखा जरुर पर ज्यादा देर तक रुक नहीं सका.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयर ये भी पढ़ें-जानिए आखिर क्यों गिर रहा है शेयर बाजार ?
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 107.43 अंकों की मजबूती के साथ 38,138.56 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,372.25 पर खुला.
सेंसेक्स:
- खुला - 38,138.56
- सबसे ज़्यादा - 38,217.81
- सबसे कम - 37,898.90
- बंद - 37,982.74
- गिरावट प्रतिशत- −48.39 (0.13%)
निफ्टी:
- खुला - 11,372.25
- सबसे ज़्यादा - 11,398.15
- सबसे कम - 11,302.80
- बंद - 11,331.05
- गिरावट प्रतिशत - −15.15 (0.13%)
तेजी वाले शेयर
- पॉवरग्रिड - 210.00 (+2.89%)
- कोटकबैंक -1,494.15 (+2.74%)
- हीरोमोटोकार्प -2,465.00 (+2.55%)
- आईटीसी-270.95 (+2.48%)
- एसियन पेंट- 1,430.30 (+1.86%)
गिरावट वाले शेयर
- एसबीआई - 342.10 ( -2.49%)
- इन्डिया बुल हाऊसिंग फाईनेंस - 641.50 (-2.20%)
- एचडीएफसी - 2,140.00 (-2.14%)
- अडानी पोर्टस - 400.30 (-1.69%)
- बजाज आटो - 2,520.05 (-1.67%)