दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Stock Markets: सेंसेक्स में 156.46 अंकों कि बढ़त, निफ्टी भी 17,262.35 के स्तर पर - sensex today

शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 156.46 अंक चढ़कर 57,777.65 के स्तर पर पंहुच गया, वहीं निफ्टी 48.75 अंकों की बढ़त के साथ 17,262.35 के स्तर पर पंहुच गया.

stock market updates today
सेंसेक्स में बढ़त

By

Published : Feb 8, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 11:12 AM IST

मुंबई:वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख के बीच मारुति, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयर में वृद्धि से शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स मंगलवार को 150 अंक से अधिक चढ़ गया.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 156.46 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त लेकर 57,777.65 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 48.75 अंक या 0.28 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,262.35 पर आ गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब 1.83 प्रतिशत की वृद्धि मारुति के शेयर में हुई. साथ ही टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टीसीएस, एसबीआई, एनटीपीसी और इंफोसिस के शेयर लाल निशान में रहे.

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी की गिरावट लेकर 57,621.19 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 302.70 अंक या 1.73 प्रतिशत फिसलकर 17,213.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और शंघाई के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और टोक्यो इस दौरान लाभ में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत फिसलकर 92.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

वही शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 1,157.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

यह भी पढ़ें- अगर छूट जाए होम लोन की किश्त, तो जानिए कैसे कर सकते हैं मैनेज

Last Updated : Feb 8, 2022, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details