दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी 17,650 के पार

संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किये जाने के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला और निफ्टी 17,650 को पार कर गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई. बता दें कि मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 39.45 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट पेश किया था.

sensex today
सेंसेक्स

By

Published : Feb 2, 2022, 11:52 AM IST

मुंबई: संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किये जाने के एक दिन बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक उछला और निफ्टी 17,650 के स्तर को पार गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 416.56 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 59,279.13 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 117.95 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,694.80 पर जा पहुंचा. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई.

इसके अलावा आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी बढ़त में देखी गई. वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा और विप्रो के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे. बता दें कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की वृद्धि लेकर 58,862.57 अंक पर बंद हुआ था.

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 237 अंक या 1.37 प्रतिशत मजबूत होकर 17,576.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 39.45 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट पेश किया था. इसमें कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए अर्थव्यवस्था के प्रमुख स्तंभों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किफायती आवास समेत राजमार्गों पर अधिक जोर दिया गया है.

इसके साथ ही एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई, कारोबार के मध्य सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया समेत कई एशियाई बाजार अपने नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 89.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 21.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें-Budget 2022: Urban Planning में मूलभूत परिवर्तन के लिए बनेगी उच्च स्तरीय समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details