दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा का उछाल, निफ्टी भी 17,000 के पार - सेंसेक्स

बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 850 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई. वहीं निफ्टी भी 17,212.15 के स्तर पर पहुंच गया.

stock market update india
निफ्टी

By

Published : Mar 17, 2022, 10:57 AM IST

मुंबई:अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद वैश्विक इक्विटी बाजारों में मजूबती के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 850 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई. इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा ताजा लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी घरेलू शेयर बाजारों को मदद मिली. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 846.31 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 57,662.96 के स्तर पर और निफ्टी 236.80 अंक या 1.39 प्रतिशत बढ़कर 17,212.15 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे, जिसमें सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. बता दें कि पिछले सत्र में सेंसेक्स, 1,039.80 अंक या 1.86 प्रतिशत बढ़कर 56,816.65 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 312.35 अंक या 1.87 प्रतिशत उछलकर 16,975.35 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें-एविएशन सेक्टर में रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाओं में जीएसटी घटा, 18 से 5 फीसदी हुई दर

इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल और टोक्यो में तेजी थी, जबकि शंघाई लाल निशान में रहा. वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी बढ़कर 98.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 311.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details