दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 356.6 अंक लुढ़का, निफ्टी में 98.35 अंक की गिरावट - सेंसेक्स 356.6 अंक लुढ़का

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex in early trade) 356.6 अंक लुढ़ककर 57,926.82 पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

By

Published : Dec 14, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 2:36 PM IST

मुंबई :शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex in early trade) 356.6 अंक लुढ़ककर 57,926.82 पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी में 98.35 अंक की गिरावट के साथ 17,269.90 पर है.

वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की गिरावट आयी.

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 356.6 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,926.82 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.35 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,269.90 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस को सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत का नुकसान हुआ. इसके बाद एचडीएफसी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एम ऐंड एम, बजाज ऑटो और बजाज फिनसर्व के शेयर आते हैं.

दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, डॉ. रेड्डीज, एनटीपीसी और आईटीसी लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे.

पिछले सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 503.25 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,283.42 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 17,368.25 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी है. सोमवार को उन्होंने 2,743.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि ब्रिटेन में ओमीक्रोन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी वैश्विक बाजारों के लिये चिंता की वजह है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details