मुंबई :शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex in early trade) 356.6 अंक लुढ़ककर 57,926.82 पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी में 98.35 अंक की गिरावट के साथ 17,269.90 पर है.
वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की गिरावट आयी.
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 356.6 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,926.82 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.35 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,269.90 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस को सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत का नुकसान हुआ. इसके बाद एचडीएफसी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एम ऐंड एम, बजाज ऑटो और बजाज फिनसर्व के शेयर आते हैं.